Funny Jokes
लोग कुछ बहुत ही funny Jokes के लिए यादृच्छिक वेबसाइटों की जाँच कर रहे हैं, अगर आप भी जोक्स डूड रहे है तो आप सही जगह पर हैं हमने आप के लिए यहाँ पर फनी जोक्स का बहुत अच्छा कलेक्शन तैयार किया हैं जो इंटरनेट पर सबसे मज़ेदार चुटकुलों की पूरी सूची देने के लिए बनाया गया हैं।
Joke-1
लड़की: मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं एग्जाम में फेल हो गई
तो मेरी शादी रिक्शावाले से करा देंगे।
पप्पू: अरे वाह ! मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं फेल हुआ
तो मुझे रिक्शा खरीदवा देंगे।
Joke-2
सास (गुस्से में): मैंने कितनी बार कहा है कि बिन्दी लगा के बाहर जाया करो
बहू: पर जींस-टॉप में बिन्दी कौन लगाता है मां जी ?
सास भी बड़ी तेज थी,तुरंत नहले पे दहला मारकर बोली
मैंने कब कहा कि जींस पे लगा,माथे पे लगा ले बेटी
Joke-3
गर्मी के वजह से रिश्तों पर
पड़ रहा है असर.
एक बच्चे से पूछा गया की तुम
किसके पास सोओगे?
मम्मी के पास की पापा के पास ???
बच्चा बोला: मैं तो
कूलर के पास सोऊँगा.
Joke-4
बचपन भी कितना
खूबसूरत था ना
आंटी खुद कहती थी.
आजा मेरी बेटी के
साथ खेल ले!
Joke-5
एक लडकी बस स्टॉप पे खड़ी थी और
मोबाइल पर बाते कर रही थी।
लडके ने उसको देख कर कमेंट किया.
हाय काश में मोबाइल होता और तेरे
गालो से लगा होता।
लडकी : हा फिर में घर पहुंचते ही चार्जर
तेरी पीछे में लगा देती.
Comedy Chutkule | Hindi Chutkule
Joke-6
लड़की : Activa क्यों ले रहे हो ? कोई स्टाइलिश सी bike लो ना
लड़का : वो क्या है ना नमकीन, पऊआ, सोडा लाने के लिए बाइक में डिक्की नहीं ना होती।
तू ये सब पकड़ कर बैठेगी ?
लड़की : Activa ले लो मैं भी चला लूंगी!
Joke-7
हर बार बारात से लौटते वक्त लड़को को
ये गलतफहमी जरूर हो जाती है!
की रात भर रुकता तो वो.
पिले सूट वाली लड़की जरूर सेट हो जाती!
Joke-8
एक लड़का घर के नीचे दीवार के साथ सु-सु कर रहा था,
ऊपर से एक महिला बोली दिखता नहीं दीवार है,
लड़का बोला थोड़ा,
साइड से देखो दिख जायेगा !
Joke-9
पत्नि – मुझे सोने का हार दिलवा दो तो में तुम्हे सात जन्मो तक चाहूंगी
पति – हार के सात कंगन भी दिलवा दूंगा लेकिन बात इसी जन्मों तक रहने दो
Joke-10
इंसान का दिमाक 24 घण्टे काम करता है
वो सिर्फ 2 बार ही बंद होता है
पहला exam के समय
दूसरा बीबी पसंद करते समय।
Joke-11
पति – जानू में तुमसे माफ़ी मांगना चाहता हू
पत्नी – क्यों।
पति – जब में तुमको प्यार करता हूँ तो पड़ोसन के बारे में सोचता रहता हूँ
पत्नी – तुमने मुझे धोखा दिया
में तो जब भी पड़ोसी से प्यार करती हूँ तो
तुम्हारे बारे में ही सोचती हूँ
पति बेहोश….
Majedar Chutkule
Joke-12
Whatsapp पर लड़कियाँ चाहती है लड़का Handsome हो Dashing हो,
और लड़के चाहते हैं जैसी भी हो भगवान करें बस लडक़ी ही हो !
Joke-13
एक सच्ची सलाह
अगर पत्नी बहुत किर्रकिर्र करें,
मगज खराब करें,
तो चंपल उठाओ
और पहन कर बाहर निकल जाओ
बाकी जो आपने अभी सोचा था,
उसके लिये तो भाई जिगरा चाहिये , जिगरा…
Joke-14
डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत बड़ा ही नशेड़ी था. खूब जम के पीता था…
डॉक्टर ने एक दिन उसे समझाते हुए कहा….
सुनो नशा आहिस्ता -आहिस्ता इंसान को मार देता है
नशेड़ी ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया….
तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी पड़ी है
Joke-15
सड़क पर एक लड़की को चक्कर आया और गिर गई…
उसे देखकर भीड़ इकट्ठा हो गई..!
एक ताऊ भी देखने लगे और चिल्लाने लगे कोई नींबू-सोडा लाओ रे
एक लड़का नींबू-सोडा खरीद लाया…
ताऊ नींबू-सोडा खुद ही पी गए और बोले
“मुझसे ऐसे हादसे देखे नहीं जाते”
Best Hindi Jokes
Joke-16
पप्पू अपना लेसन याद नहीं किया तो ।
टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किये तुम ?
पप्पू- जी मैम, जैसे ही कल रात को पढ़ने बैठा, लाइट ही चली गई।
टीचर- तो क्या फिर लाइट आई ही नहीं ?
पप्पू- आई थी, पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर से लाइट चली गई।
टीचर- अरे तो फिर से लाइट आयी होगी ना ?
पप्पू- आई थी ना मैड , पर फिर मैं इस डर से पढ़ने ही नहीं बैठा….
कहीं फिर से ना चली जाए !
Joke-17
दो पागलों ने पागलखाने से भाग जाने का प्लान बनाया ,
पहला- सुनो कल जैसे ही गेट खुलेगा
हमलोग चौकीदार को मार देंगे और भाग जायेंगे,
दूसरा -हां आइडिया तो बहुत अच्छा है,
अगले दिन सुबह दोनों गेट के पास गए ,
तो देखा- गेट तो खुला था पर चौकीदार गायब था
पहला-अरे यार चौकीदार कहां गया,
अगर वो होता तो हमलोग प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे ,
दूसरा-कोई नहीं यार कल try करेगे
Joke-18
पंडितजी की कथा और अपने बीवी की व्यथा बिलकुल एक जैसी होती हैं
समझ में तो कुछ ज्यादा नहीं आता,
फिर भी उसे ध्यान लगा-कर सुनने का नाटक करना ही पड़ता है!
शादी के वक़्त भाई समझौता दोनों ही करते है।
स्त्री.. अपने मां बाप व मायका छोड़ देती हैं
और पुरुष अपने सुख-शांति व अच्छे दिनों की उम्मीद।
Joke-19
एक लड़का चाइनीज लड़की से शादी कर लाया
जैसे ही अपनी माँ के पास पहुँचा,
माँ डर कर बोली-
अरे बेटा ये क्या ले आया ?
बेटा खुशी के उछल कर बोला
माँ आपने ही तो कहा था घर आते समय चीनी ले आना.
Joke-20
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी
पत्नी- हां पर सीन क्या हैं
पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा
पत्नी- ठीक है पर फ्लिम का नाम क्या है ?
पति- गई भैंस पानी में