Computer Awareness Gk Question in Hindi

Computer Awareness के जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ कंप्यूटर से सम्बंधित प्रसन्न और उत्तर दिए गये हैं यहाँ हमने प्रतियोगिता परीक्षाओ को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्नो व उनके उत्तर दिए है। इन प्रश्नो को पढ़कर आप अपने Computer Knowledge को बढ़ा सकते है

Computer Awareness Gk Question in Hindi

Computer General Knowledge Quiz Questions and Answers in Hindi

सवाल. 1: Cyber Law में ‘‘DOS” का पूरा नाम (Full Form) क्या है ?

जवाब : डिनाइअल ऑफ सरविस

सवाल. 2: कम्प्यूटर के निर्देशों (Computer Commands) को क्रियान्वित (Executes) कौन करता है?

जवाब : ऐरिथमेटिक यूनिट (Arithmetic Unit) & लाॅजिक यूनिट (Logic Unit)

सवाल. 3: पैकमैन (Pac-Man) नामक प्रसिद्ध कम्प्यूटर किस काम के लिए बना था?

जवाब : खेल

सवाल. 4: Microprocessor Computer किस पीढ़ी (Generation) से संबंधित है?

जवाब : चतुर्थ पीढ़ी

सवाल. 5: वह Memory Unit जो CPU से सीधा संपर्क करता है, ________ कहलाता है?

जवाब : ऑक्सीलियरी मेमोरी

सवाल. 6: अप्रार्थनीय संदेश प्रणाली (Abuse Messaging System) का दुरुपयोग करना कहलाता है?

जवाब : स्पाम (Spam)

सवाल. 7: _______ साॅफ्टवेयर का उपयोग WEB-PAGE को देखने के लिए किया जाता है?

जवाब : ब्राउजर (Browser)

सवाल. 8: ________ इलेक्ट्रानिक बैठक प्रणाली (Electronic Meeting System) है?

जवाब : Tele-Conferencing

सवाल. 9: हाल ही में मिटाए गए फाइल (Recently Deleted Files)जमा (Store) होते हैं?

जवाब : रिसाइकल बिन

सवाल. 10: एक कागजी प्रति (Hard Copy) बनाता है?

जवाब : लाइन प्रिंटर (Line Printer), डाॅट मेट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer), प्लाॅटर (Plotter)

सवाल. 11: इम्पेक्ट प्रिंटर (Impact Printer) है ?

जवाब : डाॅट मेट्रिक्स, प्रिंटरड्रम प्रिंटर

सवाल. 12: पेरिफेरल उपकरण (Peripheral Equipment) का उदाहरण है?

जवाब : प्रिंटर

सवाल. 13: एक हाइब्रीड कम्प्यूटर (Hybrid Computer) होता है –

जवाब : डिजिटल और एनाॅलाॅग दोनों कम्प्यूटर एक जैसे लगते हैं

सवाल. 14: CPU (Control Processing Unit) सीधा ________भाषा (Computer Language) को समझ सकता है

जवाब : मशीन लैड्ग्विज (Machine Language)

सवाल. 15: GUI (Graphical User Interface) लोड होने एवं कम्प्यूटर बूट (Computer Boot) होने के बाद कौन सा पहला प्रोग्राम (Programme) चलता है?

जवाब : प्रमाणीकरण (Authentication)

Computer Awareness

सवाल. 16: जब एक से अधिक Computer को जोड़कर DATA या INFORMATION शेयर किया जाता है, तो उसे क्या कहा जाता है?

जवाब : नेटवर्किंग

सवाल. 17: Computer में सूचना (Information) किसे कहा जाता है ?

जवाब : प्रोसेस्ड डेटा को

सवाल. 18: Computer Process द्वारा INFORMATION में किसे परिवर्तित किया जाता है ?

जवाब : डेटा

सवाल. 19: भारत में निर्मित ‘परम कम्प्यूटर किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?

जवाब : सुपर कम्प्यूटर

सवाल. 20: आधुनिक कम्प्यूटर (Modern Computer) की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?

जवाब : 1946

सवाल. 21: Integrated Circuit (IC) चीप का विकास किसने किया था ?

जवाब : जे.एस. किल्बी

सवाल. 22: RAM किस तरह की Memory है?

जवाब : मुख्य

सवाल. 23: कम्प्यूटर भाषा COBOL किसके लिये उपयोगी है ?

जवाब : व्यावसायिक कार्य

सवाल. 24: सबसे तेज कौन सा होता है ?

जवाब : REGISTER

सवाल. 25: किसी File के तुरंत खोलने के लिए Desktop पर उसकी Location का क्या तैयार करते हैं ?

जवाब : Shortcut Icon

सवाल. 26: कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं

जवाब: Charles Babbage

सवाल. 27. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?

जवाब : Electronic Numerical Integrator and Computer (ENIAC)

सवाल. 28. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?

जवाब : 1946

सवाल. 29. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?

जवाब : 1960

सवाल. 30. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?

जवाब : संगणक

सवाल. 31. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?

जवाब : 2 दिसम्बर

सवाल. 32. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?

जवाब : Central Processing Unit

सवाल. 33. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?

जवाब : Wolfram Alpha

सवाल. 34. Operating System को Computer की Memory में Load करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?

जवाब : Booting

GK Question in Hindi

सवाल. 35. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

जवाब : 1024 बाइट

सवाल. 36. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

जवाब : 1024 KB

सवाल. 37. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

जवाब : 1024 MB

सवाल. 38. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?

जवाब : सिलिकॉन से

सवाल. 39. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?

जवाब : hyper text transfer protocol

सवाल. 40. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?

जवाब : लोगो

सवाल. 41. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?

जवाब : नोटबुक कंप्यूटर

सवाल. 42. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?

जवाब : कोडांतरण से मशीन तक

सवाल. 43. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?

जवाब : एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा

सवाल. 44. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?

जवाब : सी डी–रोम

सवाल. 45. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?

जवाब : अर्थमैटिक/लॉजिक

सवाल. 46. CPU के ALU में होते हैं ?

जवाब : रजिस्टर

सवाल. 47. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?

जवाब : ALU

सवाल. 48. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?

जवाब :प्रोसेसर

सवाल. 49. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?

जवाब : ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर

सवाल. 50. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?

जवाब : कंट्रोल यूनिट

सवाल. 51. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?

जवाब : गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है

Computer Awareness Questions asked often in SSC

सवाल. 52. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?

जवाब : टैक्सट को स्कैन करना

सवाल. 53. परिचालन सम्पन्न करता है ?

जवाब : अर्थमैटिक

सवाल. 54. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?

जवाब : CPU

सवाल. 55. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?

जवाब : अंडरस्टैंडिंग

सवाल. 56. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?

जवाब : CPU

सवाल. 57. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?

जवाब : माइक्रोचिप

सवाल. 58. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?

जवाब : आउटपुट

सवाल. 59. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?

जवाब : सी पी यू द्वारा

सवाल. 60. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?

जवाब : प्रोसेस

सवाल. 61. Application Windows में Title Bar के ठीक नीचे कौन सा Bar होता है ?

जवाब : मेनू बार

सवाल. 62. कंप्यूटर की क्षमता है ?

जवाब : सीमित

सवाल. 63. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?

जवाब : कृत्रिम

सवाल. 64. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?

जवाब : सामान्य

सवाल. 65. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?

जवाब : मानव-मन

सवाल. 66. E.D.P क्या है ?

जवाब : इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

सवाल. 67. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?

जवाब : एकत्रित डेटा को

सवाल. 68. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?

जवाब : चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

सवाल. 69. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?

जवाब : सी पी यू

सवाल. 70. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?

जवाब : इनपुट

Computer Awareness MCQ

सवाल. 71. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?

जवाब : वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

सवाल. 72. ATM क्या होता हैं ?

जवाब : बिना स्टाफ के, नकदी देने

सवाल. 73. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?

जवाब : डेटा

सवाल. 74. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?

जवाब : प्रोसेसर

सवाल. 75. प्रथम गणना यंत्र है ?

जवाब : अबैकस

One thought on “Computer Awareness Gk Question in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published.