वैसे तो पुरे world में बहुत सारे Tourist Places है. मगर हम आपको Eiffel Tower Paris टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं. यह वर्ल्ड का मोस्ट famous टूरिस्ट प्लेस है. जिसे सभी बहुत पसंद करते है| और अधिक संख्या में लोग यहाँ आते है.
Eiffel Tower History, Height, & Facts
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताज महल जैसे भारत की पहचान है वैसे ही Eiffel Tower Paris की पहचान है. यह फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित है यह टावर फ्रांस की संस्कृति का भी प्रतीक है. Eiffel Tower की रचना गुस्ताव Eiffel के द्वारा की गई हैं और उन्ही के नाम पर उनका नाम करण हुआ | शुरुआती दौर में यह सोचा कि Tower 20 सालों तक ही रखा जायेगा और 1909 में नष्ट कर दिया जायेगा, मगर इन 20 सालों में इसने दर्शको को अपनी तरफ इतना आकृषक किया फिर विज्ञानिको ने इसे विश्व की धरोहर के रूप में संभाल कर रखना समझा |
इस टावर के 4 प्रमुख दिशाओ में स्तम्भ बने हुए है. उत्तर स्तंभ, दक्षिण स्तंभ, पूरब स्तंभ, और पश्चिम स्तंभ। फिलहाल उत्तर, दक्षिण और पूरब स्तंभ में टिकट घर और प्रवेश है. उत्तर , पूरब में लिफ्ट की सुविधा है और दक्षिण में सीढ़िया है जो पहली दूसरी मंजिल तक पहुँचती है.
पहली मंजिल
57 मीटर की ऊचाई पर स्थित Eiffel Tower की प्रथम मंजिल का क्षेत्रफल 4200 वर्ग मीटर है. जो कि एक साथ 3000 लोगो को समाने की क्षमता रखता है | मंजिल के चारो बाहरी तरफ जालीदार छज्जा है | जिसमें पर्यटकों की सुविधा के लिए पैनोरमिक टेबल और दूरबीन है. जिससे पर्यटक पेरिस शहर के ऐतिहासिक इमारतों का नजारा देख सकें व कांच की दीवार वाला रेस्टोरेंट भी है. जिसमे व्यंजनों के स्वाद के साथ शहर की खूबसूरती का आनदं उठा सकते है व साथ में एक कैफेटेरिया भी है. |
दूसरी मंजिल
115 मीटर की height पर स्थित Eiffel Tower की second flor का Area 1650 वर्ग मीटर है. जो एक साथ 1600 लोगो को सामने की क्षमता रखता है. यहाँ से 70 km दूरी देख सकते है इस मंजिल पर एक कैफेटेरिया और सीवि नियर खरीदने की दुकान स्थित है.
तीसरी मंजिल
275 km की Height पर Eiffel Tower की Third Flor फ्लोर का Area 350 वर्ग मीटर है. जो एक साथ 400 लोगो को समाने की क्षमता रखता है. | इस मंजिल को चारों तरफ कांच से बंद कर दिया है | इस ऑफिस में गुस्ताव आइफ़िल की मोम की मूर्ति भी रखी है. तीसरी मंजिल के ऊपर एक और मंजिल है. जहाँ सीढ़ियों से जा सकते है व इस पर चारों तरफ जाली लगी हुई है. इससे हम दूरबीन से पैरिश का नजारा देख सकते है. उसके ऊपर भी एक उपमंजिल है यहाँ जाना निषेद है यहाँ रेडिओ व टेलीविज़न प्रसारण के एंटेना है |