Facebook Password Reset Kaise Kare

Facebook Password Reset Kaise Kare:- Social Media Sites Facebook की बढ़ती लोकप्रियता के कारण आज हर रोज लाखों लोग फेसबुक से जुड़ते हैं। आज कल कई लोग स्मार्ट फ़ोन में फेसबुक यूज़ करने के लिए Facebook App का यूज़ करते है इस एप्लीकेशन को यूज़ करने पर हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं ऐसे में जब उन्हें किसी दूसरे डिवाइस पर Facebook लॉग-इन करना होता है तो पासवर्ड याद न रहने की वजह से वे फेसबुक लॉग इन नहीं कर पाते हैं। और उन्हे अपना Facebook password reset करना नहीं आता है तो इस आर्टिकल में हम आपको 2 तरीके बातएंगे जिससे आप अपने फेसबुक पासवर्ड को रिसेट कर सकते है

Facebook password reset करने का तरीका ईमेल द्वारा

आप अपने ईमेल आईडी के जरिये अपने फेसबुक पासवर्ड को बदल सकते है लेकिन याद रहे कि ईमेल आपके फेसबुक अकाउंट से ऐड होना चाहिए जो आपने फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए प्रयोग किया था | कैसे आप ईमेल आईडी में मदद से अपना Forgot Facebook password कर सकते है

Facebook password reset करने का तरीका ईमेल द्वारा

1. सबसे पहले आपको फेसबुक की वेबसाइट (https://www.facebook.com)पे जाना है उसके बाद आपको forgotten account(पासवर्ड भूल गए?) आप्शन दिखाई देगा| उस पर आप क्लिक करें.

2. जैसे ही आप forgotten account पे क्लिक करते है उसके बाद आपको एक आप्शन दिखाई देगा find your account का इसके अन्दर आपको अपना Email ID डालना है जो आपने अपने फेसबुक अकाउंट को बनाते समय डाला था उसके बाद आपको search पर क्लिक करना है

3. जैसे ही आप सर्च पे क्लिक करते है तो आपको ये आपका फेसबुक अकाउंट फोटो के साथ दिखा देगा यहाँ आपको 3 आप्शन दिखेगा लेकिन आपको सिर्फ use my google account पे क्लिक करना है

4. जैसे ही आप use my google account को चुनते है और फिर continue पे क्लिक करते है तब एक pop up window खुलेगा यहाँ पर आपको अपना Gmail ID और Password डालना है उसके बाद आपको Allow पर क्लिक करके ok पर क्लिक करना है

5. उसके बाद आपको new password में अपना नया पासवर्ड डाले जो भी भी पासवर्ड आप डालना चाहते है और continue पे क्लिक करना है फिर आप अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करे और उसे यूज़ करें

Facebook password reset मोबाइल नंबर से कैसे करे

1. सबसे पहेल Forgotten account पे क्लिक करे और फिर find your account पे अपना मोबाइल नंबर डाले और फिर सर्च बटन पर क्लिक करे ध्यान रहे यहाँ आपको अपना वही वाला नंबर डालना है जो आपने अपने फेसबुक अकाउंट को बनाते समय डाला था तभी आप अपना Facebook password reset कर सकते है

2. अब आपको reset your password में दो आप्शन दिखाई देंगे उनमे से आपको text me a code to reset my account को सेलेक्ट करना है फिर continue पे क्लिक करना है

3. जैसे ही आप continue पे क्लिक करते है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट का security code आएगा और आपको ये code आपको अपने फेसबुक के सिक्यूरिटी कोड के अन्दर डालना है और फिर continue बटन पर क्लिक करना है

4. जैसे ही आप continue बटन पर क्लिक करते है तो आपको एक choose new password का आप्शन दिखाई देगा यहाँ आपको पर अपना नया पासवर्ड डालना है फिर continue Button पर क्लिक करना है इसके बाद आप अपना New पासवर्ड यूज़ कर सकते है

Facebook का Password कैसे Change करे

कई बार ऐसा हो जाता है की आपका Facebook password किसी को पता चल जाता है या कोई और आपके अकाउंट को हैक कर लेता है ये आपके लिए एक बड़ी परेशानी का सबक बन सकता हैं। वो किसी भी टाइम आपके Facebook को login करके chat पड़ सकता है और साथ में अन्य डिटेल्स भी जब चाहे check कर सकता है. तो ऐसे में सबसे पहले आपको अपना पासवर्ड बदलना चाहिए जो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत से ऐसे कारण है जिनके लिए हम अपना पासवर्ड चेंज करते हैं। आप भी अपना Facebook Password बदलना चाहते है तो आप हमारे द्वारा निचे बताये गए तरीके से ये कर पाएंगे.

Facebook का Password कैसे Change करे

1. Facebook पर जाकर पहले अपने फेसबुक अकाउंट को log in करे.

2. अब आपको setting में जाना है.

3. इसके बाद आपको General account settings के Option पर क्लिक करना होगा. वहाँ आपको password edit button पर click करे.

4. यह आपके सामने एक form आयगा. उसमे 3 Option होते है , Current, new और Re-type new. Current में आपको Present password डालना है. उसके बाद new में नया password डालें जो आप अपने Facebook अकाउंट के लिए चाहते है याद रहे पासवर्ड ऐसा रखे जो कोई भी आसानी से Guess ना कर पाए. अब Re-type में भी अपना same password डाले. और save change पर click करिए.

आपका Facebook का password change हो जायगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.