Funny Jokes in Hindi
सान का जीवन काफी व्यस्त हो चुका है। दिन भर इंसान अपने काम धंधे में लगा रहता है। अपनी बिजी लाइफ से जैसे-तैसे समय निकालकर वह परिवार के लोगों के साथ वक्त गुजारने की कोशिश करता है। लेकिन खुशी तभी मिलती है जब इंसान दिल से खुश रहता है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ Funny Jokes in Hindi में लेकर आए हैं। तो चलिए देर किस बात की, शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला-
Joke-1
पापा- बेटा आगे का क्या प्लान है….?
होनहार बेटा- बस दसवीं में 98% आ जाये फिर 2 साल की मेहनत और आईआईटी….!
उसके बाद एक साल की और मेहनत फिर,
आईआईएम तब 20 लाख का जॉब पैकेज….लाइफ हैप्पी…..!
नालायक बेटा- बस दसवीं पास हो जाये फिर “रोडीज” में से बाइक जीत के आऊंगा…!
“स्पलिटविल्ला” में से आपकी बहु फिर “इमोशनल अत्याचार” से उसे प्रमाणित करवाऊंगा….!
अच्छी रही तो ठीक, नही तो….
प्रोसेस रिपीट…..!!
Joke-2
बच्चा: पुरानी एल्बम देखते हुए मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कोन है
मम्मी: ये तेरे पापा हैं
बच्चा: तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं
Joke-3
टमाटर प्याज की गहरी दोस्ती थी
टमाटर तुझे खाने के बाद मुंह से बदबू क्यों आती है
प्याज मै नहाती नहीं हूँ ना
टमाटर क्यों नहीं नहाती
प्याज कैसे नहाऊ
कपड़ें उतारते उतारते ही शाम हो जाती हैं
Read Funny Jokes And Chutkule
Joke-4
क्लर्क- सर, आप ज़्यादातर शादीशुदा आदमियों को ही
इस ऑफिस में नौकरी पर क्यों रखते हैं
एचआर मैनेजर- वो इसलिए मेरे भाई, क्योंकि उन्हें बात-बात में बेइज़्ज़ती बर्दाश्त
करने की आदत हो चुकी होती है
साथ ही उन्हें घर जाने की जल्दी भी नहीं होती….!!
Joke-5
आजकल बीवी बात-बात में GST बोलने लगी है….
कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोल कर बहस को ख़त्म कर देती है
तंग आकर मैंने पूँछ ही लिया….
ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST बोल कर चल देती हो….!
क्या मतलब है तुम्हारा…..?
और उसने जो जवाब दिया वो सुनकर मैं बेहोश होते होते बचा.
G- गलती, S- सिर्फ, T- तुम्हारी है….!!
Joke-6
शब्दों का कमाल तो देखों गालिब…?
जब अमिताभ बच्चन कहते है- “देवियों और सज्जनों”
तो करोडपति बनने कि उमंग जगती है…!
किंतु जब, मोदी जी कहते है- “भाईयों और बहेनों”
तो करोड़पति भी थर-थर कांपने लगते है…..!!
Joke-7
चिंटू- मम्मी प्लीज ये रस्सी अपनी जीभ से काट दो!
मम्मी- बेवकूफ रस्सी जीभ से कैसे कट सकती है?
चिंटू- क्यों……? कल ही तो पापा कह रहे थे कि,
आपकी जुबान कैची से भी तेज़ चलती है!!
Funny Jokes In Hindi
Joke-8
पति ने पत्नी को मैसेज किया- आज रात डिनर पर मेरे साथ,
कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना.
पत्नी का कोई जवाब नहीं आया
फिर पति ने दूसरा मैसेज किया- मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है,
अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा.
पत्नी ने रिप्लाई किया- ओ माय गॉड, सच्ची…?
पति- नहीं,. वो तो मैं चेक कर रहा था कि,
मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं,
वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं..!!
Joke-9
पढाई में अच्छा ना होने की वजह से संता अपने बेटे पप्पू को हमेशा डांटता रहता था….
एक दिन जब दोनों इकट्ठे बैठ कर टीवी देख रहे थे तो,
अचानक से पप्पू, संता से बोला-
पापा मैं जब अपना व्यापार करूँगा तो देख लेना
अच्छे-अच्छो के हाथ में कटोरा पकड़ा दूंगा,
संता ने ये सुना और हैरानी से पप्पू से पूछा- बेटा वो कैसे?
बेटा मुस्कुराते हुए बोला, “गोल-गप्पे बेचकर….!!”
Best Funny Jokes
Joke-10
एक अमीर लड़की को स्कूल में गरीब परिवार पर निबंध लिखने को कहा गया….!
ज़रा गौर फरमाइए लड़की ने क्या लिखा…..
“एक गरीब परिवार था. पिता गरीब, मां गरीब, बच्चे गरीब,
परिवार में 4 नौकर थे, वह भी गरीब
स्कार्पियो कार थी वह भी टूटी हुई थी.
उनका गरीब ड्राइवर बच्चों को उसी
टूटी कार में स्कूल छोड़ के आता था
बच्चों के पास पुराने सैमसंग मोबाइल थे
बच्चे हफ्ते में सिर्फ 3 बार ही
ताज होटल में खाते थे बाकि दिन घर पर
घर में केवल दो ऐसी थे और वह भी सेकंड हेंड
सारा परिवार बड़ी मुश्किल से ऐश कर रहा था….
Joke-11
चौधराइन ने चौधरी से कहा- अब तू हुक्का मत पिया कर!
चौधरी बोला- रै बावली, तन्नै के पता,
इसमें तीन देवता निवास करैं सै.
नीचे जल देवता,
बीच में पवन देवता,
और ऊपर अग्नि देवता,
अब चौधरी हुक्का पीता है और
चौधराइन हाथ जोड़ के बैठी रहती है.
Joke-12
पप्पू और मास्टरजी,
एक दिन मास्टर जी ने अपनी क्लास में पप्पू से एक सवाल किया.?
मास्टर जी- ये बताओ कि आम और संतरे के पेड़ में क्या समानता है
पप्पू- सर, दोनों पर ही अंगूर नहीं लगते हैं
अब मास्टर जी नौकरी छोड़कर गलियों में आम और संतरे बेच रहें हैं!!
Hindi Jokes Of The Day Funny Jokes
Joke-13
मियां बीवी रात को एक रोमांटिक फिल्म देख रहे थे
जिसमें हीरो हीरोइन को प्यार कर रहा था….!
बीवी- देखो जी, ये लोग कितना प्यार करते हैं!
पति- तो मैं क्या करूं…
बीवी- आप तो नहीं करते मुझसे इतना प्यार….!
पति- ये हीरो की बीवी नहीं है
तू भी अपनी बहन से पूछ के देख
मैं उससे कितना प्यार करता हूं….!!
Joke-14
एक बार संता की नई-नई शादी हुई, लेकिन
फिर भी वह शाम को दफ्तर से घर जाने में कोई जल्दी नहीं दिखाता और
काफी देर तक दफ्तर में ही बैठा रहता।
जब काफी दिन तक यह सिलसिला चलता रहा तो
एक दिन उसके बॉस ने उससे इसका कारण पूछा-
“यार संता अभी तुम्हारी नई-नई शादी हुई है फिर भी तुम देर तक दफ्तर में ही बैठे रहते हो क्या बात सब ठीक तो है?”
संता- बिल्कुल सर, पर दरअसल, बात यह है कि
मेरी पत्नी भी नौकरी करती है और हम दोनों में से जो भी घर पहले पहुंचता है
खाना उसे ही बनाना पड़ता है बस इसीलिए
Joke-15
बस कंडक्टर ने बच्चे से कहा-
हर रोज तुम दरवाजे के पास ही क्यो खड़े रहते हो,
क्या तुम्हारे पिता चौकीदार हैं?
बच्चा भी निकला बड़ा शरारती-
वो बोला- आप जो हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
क्या आपके पिता भिखारी हैं…
Joke-16
संता- कल रात में बाथरूम में गया तो अंदर भूत था
बंता – तो फिर क्या हुआ
संता – होना क्या था, में भूत से बोला, तुम कर लो, हमारी तो वैसे ही निकल गई है.