हमेशा सीखते रहो – Motivational Hindi Story
एक बार गाँव के दो लोगों ने शहर जाकर पैसा कमाने का फैसला किया। कुछ महीने शहर जाने के बाद इधर-उधर छोटा-मोटा काम करते हुए दोनों ने कुछ पैसे जमा कर दिए। फिर उस पैसे से अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया। दोनों का धंधा चलता रहा। दो साल के अंदर दोनों ने काफी तरक्की कर ली।
धंधे को फलता-फूलता देख पहले व्यक्ति ने सोचा कि अब मेरा काम हो गया। अब मैं उन्नति की सीढ़ियाँ चढ़ता चला जाऊँगा। लेकिन उनकी सोच के विपरीत, उस वर्ष व्यापार में उतार-चढ़ाव के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ।
Real Motivational Story
अब तक आसमान में उड़ता वह शख्स हकीकत की सतह पर गिरा। उसने उन कारणों की तलाश शुरू कर दी जिससे उसका व्यवसाय बाजार का नुकसान नहीं उठा सका। सबसे पहले, उसने दूसरे व्यक्ति की व्यावसायिक स्थिति का पता लगाया, जिसने उसके साथ व्यवसाय शुरू किया था। उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि उतार-चढ़ाव के इस दौर में भी उनका व्यवसाय लाभदायक है। उसने तुरंत उसके पास जाने और कारण जानने का फैसला किया।
अगले ही दिन वह दूसरे व्यक्ति के पास पहुंचा। दूसरे व्यक्ति ने उनका बहुत सम्मान किया और उनके आने का कारण पूछा। तब पहले व्यक्ति ने कहा, “मित्र! इस साल मेरा व्यवसाय बाजार की मार नहीं झेल सका। बहुत नुकसान उठाना पड़ा। आप भी इस व्यवसाय में हैं। आपने ऐसा क्या किया है कि आपने इन उतार-चढ़ाव में भी मुनाफा कमाया है? “
Garib Ladke Ke Teen Sawaal | भगवान बुद्ध और गरीब लड़का
यह सुनकर दूसरे व्यक्ति ने कहा, “भाई! मैं सीखता जा रहा हूँ, अपनी गलतियों से और दूसरों की गलतियों से भी सीख रहा हूं। मैं आने वाली समस्याओं से भी सीखता हूं। इसलिए, जब ऐसी समस्या फिर से आती है, तो मैं इसका सामना अच्छे से कर पाता हूं और मुझे इसका खामियाजा नहीं भुगतना पड़ता है बस यही सीखने की प्रवृत्ति है, जो मुझे जीवन में आगे ले जा रही है।
दूसरे व्यक्ति की बात सुनकर पहले व्यक्ति को अपनी गलती का अहसास हुआ। सफलता की खातिर, वह अति आत्मविश्वास से भर गया और उसने सीखना बंद कर दिया। वह इस प्रतिज्ञा के साथ लौटा कि वह कभी भी सीखना बंद नहीं करेगा। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते रहे।
सीख
दोस्तों अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो इसे एक स्कूल की तरह हर पल और हमेशा सीखते रहो । यहां नए बदलाव और नए विकास होते रहते हैं। यदि हम स्वयं को सर्वज्ञ मानने की भूल करेंगे तो जीवन की दौड़ में पिछड़ जायेंगे। क्योंकि इस दौड़ में विजेता वही होता है जो लगातार दौड़ता रहता है। जो दौड़ना छोड़ देता है उसका हारना तय है। इसलिए अपने अंदर सीखने की ललक रखें, तो कोई बदलाव, कोई उतार-चढ़ाव आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता।
One thought on “हमेशा सीखते रहो – Motivational Hindi Story”