Marriage Anniversary चाहे वह आपकी पहली शादी की सालगिरह हो या आपकी 50 वीं, साल की सालगिरह आपके साथी को यह बताने के लिए एक विशेष दिन है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। 100-वर्षगांठ की शुभकामनाओं की यह सूची किसी भी व्यक्ति की मदद करने के लिए है, जो कभी भी इस बात पर अटका हुआ है कि हैप्पी एनिवर्सरी कार्ड में क्या लिखना है, या उस विशेष दिन पर क्या कहना है।
जब आप एक वर्षगांठ कार्ड भेजते हैं, तो आपके द्वारा लिखे गए शब्द इस अवसर की खुशी में बहुत कुछ जोड़ सकते हैं। आप एक टोस्ट बना सकते हैं, प्रोत्साहन की पेशकश कर सकते हैं, एक स्मृति साझा कर सकते हैं यदि आप अपने वर्षगांठ कार्ड में क्या लिखना चाहते हैं, इसके साथ संघर्ष कर रहे हैं, तो कुछ हैप्पी एनिवर्सरी उद्धरण या संदेश आपकी भावनाओं को शब्दों में बयां करने में आपकी सहायता करेंगे।
Happy Marriage Anniversary
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है;
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
सालगिरह मुबारक।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
Happy Anniversary I Love U Jaan!
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
चाहतें अपनी बनी रहें,
प्यार अपना बना रहे,
साथ मनाएं हम हर सालगिरह,
इतना रिश्ता अपना अटूट बना रहे।
Happy Wedding Anniversary
जरूर कोई खूबसूरत पल आया होगा,
जब भगवान ने आपको बनाया होगा,
और लगाने के लिए हमारी जिंदगी में चार चांद
उसने हमें आपसे मिलाया होगा
I Love You Dear
ROMANTIC ANNIVERSARY MESSAGES
अपनी शादी के दिन को याद करने से ज्यादा रोमांटिक कुछ नहीं है। आपके द्वारा की गई प्रतिज्ञाओं और आपके द्वारा साझा किए गए प्रियजनों को याद रखने से आपको अपने रोमांटिक पक्ष के संपर्क में आने में मदद मिलेगी। अपनी शादी के दिन को प्यार से देखें जब आप कीप एनिवर्सरी प्लेट्स के साथ जश्न मनाते हैं या शादी की फोटो बुक के साथ अपने बिग डे की यादों को पलटते हैं।
Happy Wedding Anniversary my Wife
जीना क्या है तुमने ही समझाया,
खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर,
जीसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया…
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
हैप्पी एनिवर्सरी
Happy Marriage Anniversary wishes
सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर ग़म मिट गया आपको पाकर,
सँवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
Happy Marriage Anniversary
काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,
पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो,
रूठे को मनाने वाला नाम हो आप,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको।
!!सालगिरह मुबारक!!
रब ने बनाई है आपकी जोड़ी ऐसी,
जैसे तोता-मैना, बाग में फूल और नदियों का संगम,
बस इसी तरह आप एक- दूजे के संग जिंदगी का तराना गाते रहे,
इसी शुभकामना के साथ आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाइयां।
FUNNY ANNIVERSARY MESSAGES
आपकी सालगिरह की शुभकामनाएं और संदेश गंभीर होने की जरूरत नहीं है। किसी भी रिश्ते में एक अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत जरूरी होता है। एक सालगिरह संदेश के साथ अपने चंचल पक्ष को दिखाएं जो आपके साथी को हंसाएगा लेकिन फिर भी उन्हें बताएं कि वे आपके लिए कितना मायने रखते हैं। इन मजेदार संदेशों को किसी भी व्यक्तिगत वर्षगांठ उपहार में जोड़ें ताकि यह आपके साथी को आने वाले वर्षों के लिए मुस्कुराए।
सोच समझ के जिसने ना की शादी,
उसने सारा जीवन बिगाड़ लिया,
और जिसने सोच समझ के की शादी,
उसने क्या उखाड़ लिया.
Happy Marriage Anniversary My Dear Hubby
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
जिस प्रकार पाप का घड़ा भर जाने के बाद
मनुष्य की मृत्यु हो जाती हैं…
ठीक उसी प्रकार खुशियों का घड़ा भरने पर
शादी हो जाती हैं.विवाह का उद्देश्य विषय से मुक्त होकर ईश्वर की ओर बढ़ना हैं.
जेसा की आपने साबित किया है Happy Marriage Anniversary !
एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से माँग।
आपकी जोड़ी रबने
है कुछ ऐसी बनाई,
साथ रहे आप दोनों हमेशा
हर दिल दे रहा बधाई
शादी की सालगिरह की ढेरसारी बधाईयां
ANNIVERSARY MESSAGES FOR A COUPLE
यदि आपके मित्र एक वर्षगांठ मना रहे हैं, तो उन्हें एक संदेश भेजने के लिए एक अच्छा इशारा है, या तो एक पाठ या कार्ड में, उन्हें सालगिरह की शुभकामनाएं। यदि आप भी कोई उपहार भेजने की सोच रहे हैं, तो एक यादगार शादी का तोहफा या साल के हिसाब से अधिक पारंपरिक सालगिरह उपहार पर विचार करें।
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
दिया संग बाती जैसे, आप दोनों की जोड़ी, जचती हैं कुछ वैसे…!!🔥
शादी है विश्वास की गाँठ, बढ़ती रहे यह साठ गाँठ, प्रेम 😍 ये आपका कोई पाए न बाट, मुबारक हो आपको विवाह वर्षगांठ।
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं …
सालगिरह मुबराक!!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे, तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे, तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे, तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे… हैपी ऐनिवर्सरी।🤩
ANNIVERSARY MESSAGES FOR PARENTS
अपने कैलेंडर में तारीख को चिह्नित करें, और अपने माता-पिता को सालगिरह की शुभकामनाएं भेजना न भूलें। हो सकता है कि अतिरिक्त ब्राउनी पॉइंट्स के लिए माता-पिता के लिए इन उपहार विचारों में से किसी एक पर अपने भाई-बहनों के साथ भी जाएं! बच्चों को भी शामिल करें और दादा-दादी से दादा-दादी को सालगिरह का संदेश भेजें। दादा-दादी की सालगिरह को और खास बनाने के लिए उनके व्यक्तिगत उपहारों में अपना प्यारा संदेश जोड़ें।
रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है.
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र !
ये रिश्ता, ये खुशियां बरकरार रहे;जिंदगी में कोई गम ना हो;शादी की सालगिरह मुबारक हो आपकोसपनों की बुलंदियां कम ना हो.
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से की सब देखते रहें,
जो चांदनी हो हर रात तेरी तू हर दिन खुशी मिले !
चांद सितारों की तरह चमकता,
दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन.
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं !
हर दिन हर पल आपके साथ हो,
जीवन की हर एक बात आपके साथ हो,
प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
!!सालगिरह मुबारक!!
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।