Happy New Year 2022 Wishes Hindi. साल 2021 अपने अंतिम चरण में जा रहा है, New Year को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। नया साल खुशियों और जोश से भरा हो, सबकी यही कामना होती है। नए साल के आगमन पर लोग अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को बधाई संदेश देते हैं। लेकिन, कोरोनावायरस ने नए साल के जश्न पर पानी फेर दिया है। कोरोना के नए वेरियंट ओमाइक्रोन वेरियंट की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। लेकिन घर पर रहकर भी आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस खास मौके पर विश कर सकते हैं और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं, हमें उम्मीद है कि यह नया साल आपके लिए मंगलमय हो और आपके जीवन को खुशियों से भर देगा।
इस नए साल में आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए सर्वश्रेष्ठ नव वर्ष की तलाश में होंगे। इसलिए हमने यहां आपके लिए हिंदी भाषा में नए साल की शुभकामनाएं प्रस्तुत की हैं। Happy New Year 2022 Wishes
Happy new year 2022 love shayari
फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएं आपको
हर साल आता है, हर साल जाता है,
आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है.
Happy New Year 2022
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल,
नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं.
Happy New Year 2022
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
Happy New Year 2022
इस साल आपके घर, खुशियों की धमाल हो,
दौलत की न हो कमी,आप हो जाए मालामाल
हंसते रहो हमेशा, ऐसा सबका हाल हो
Happy New Year 2022
नए साल के सुबह के साथ
एक नया दिन एक नई आस के साथ
इसलिए आपको हमने विश किया
नए साल के ढेर सारी शुभकामना के साथ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो !
Nav varsh की प्यार भरी शायरी 2022
नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश, हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष!
नए वर्ष की नई प्रभा में, सपने सजाओ जीवन में, सपनों को पूरा करके दिखाओ, हर दिन को जियो जीवन में.. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा, जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा, और क्या मांगे खुदा से हम, बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा! Happy New Year Dear
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना, दिल में यादों के चिरागों को जलाए रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का, बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाए रखना!! Happy New Year My Love
सोच किसी अपने से बात करें अपने किसी को याद करें किया जो फैसला नए साल की सुभकामनाएँ देने का दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे 2022के नए साल की सुभकामनाएँ
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना, चमको तुम जैसे फागुन का महिना। पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में यही है दोस्त अपनी तम्मना।
जो गुजरे साल हुआ इस साल ना हो, उन का इकरार हो इनकार ना हो, मेरी बाहों मे उनकी बाहें हो, खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।
नए साल का उद्देश्य यह नहीं हैं कि हमारे पास एक नया साल हो वह यह हैं कि हमारे पास एक नयी आत्मा हो।
इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ, लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी

नव वर्ष की पावन बेला में हैं यही शुभ संदेश, हर दिन आए आप के जीवन में लेकर ख़ुशियाँ विशेष।
New Year 2021 Wishes in Hindi
इस साल आपके घर, खुशियों की धमाल हो,
दौलत की न हो कमी,आप हो जाए मालामाल
हंसते रहो हमेशा, ऐसा सबका हाल हो
नए साल 2022 की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात,
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात,
मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार.
हैप्पी न्यू ईयर 2022
फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए
सुख हो, समृद्धि हो,
स्वास्थय हो शांति हो,
नववर्ष में दिनों दिन आपकी तरक्की हो,
ये सारी शुभकामनाएँ नए साल में सभी पूरी हो…
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
हैप्पी न्यू ईयर
ना कार्ड भेज रहा हूँ
ना कोई फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल से हम आपको
न्यू ईयर और नव वर्ष की
शुभकामनाएं भेज रहे हैं
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह नए साल के संदेश New Year Wishes in Hindi का संग्रह पसंद आएगा। हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपको यह कैसे लगा।