भारत में Bitcoin कैसे खरीदें या बेचे

भारत में Bitcoin कैसे खरीदें या बेचे

बिटकॉइन क्या है?

How to buy Bitcoin नाम में कॉइन आने का अर्थ है कि यह सच में कोई Coin यानि सिक्का है.| यह एक किस्म का डिजिटल या वर्चुअल टोकन होता है | जिसे काफी जटिल अल्गोरिथम को हल करके बनाया जाता है|  Bitcoin का आविष्कार Satoshi Nakamoto ने January 2009 में किया था | लेकिन Bitcoin एक decentralized currency है, जिसका मतलब यह होता है कि इसे control करने के लिए कोई भी बैंक, सरकार, या प्राइवेट कंपनी नहीं होती है | यानि कि इसका कोई भी मालिक नहीं होता है.

How to Buy Bitcoin in India

क्या आप जानते है कि इंडिया में बिटकॉइन को कैसे खरीदा जाता है |  मुझसे बहुत से लोगो ने ये प्रसन्न किया था कि Indian currency में Bitcoin को कैसे खरीदें. | आज मैं आप लोगों को इस विषय के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ | कि भारत में Bitcoin कैसे खरीदें.

Bitcoin ने बहुत ही कम समय में अपना मार्केट बना लिया है | सबसे पहले Market में आने वाली Cryptocurrency Bitcoin थी.  पहले इसकी value इतनी ज्यादा नहीं थी. और ये decentralized currency होने के कारण इसमें लोगों की दिलचस्पी इतनी ज्यादा नहीं थी | लेकिन समय के साथ-2 लोगों का विस्वास बढ़ने लगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ने लगे | जिससे इसकी कीमत मार्किट में काफी तेजी से बढ़ने लगी. | आज इसकी कीमत लगभग 27,68,586 INR के करीब है.

इस तरह आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह bitcoin ने बहुत ही कम समय में इसकी कीमत में कितना इजाफा हुआ है. |  ऐसे इसलिए हुआ क्योंकि इसकी transaction fees बहुत ही कम है.| आज के समय में ज्यादा तर लोग Share market की वहज Bitcoin में पैसो का निवेश कर रहे हैं | और इससे कम समय में काफी अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं.

Bitcoin Virtual currency

Bitcoin एक Virtual currency होती है जैसे बाकि currencies (Rupee, Dollar, Pound ,Dinar) उसी तरह Bitcoin भी एक digital currency है | लेकिन ये बाकि currencies से बिलकुल अलग होती है | क्योंकि Bitcoin को हम न देख सकते है और ना ही उसे छू सकते है | Bitcoin को हम सिर्फ अपने online wallet में रख सकते हैं.|  ज्यादार तर लोग इसी बात से डरते है | क्योंकि हमारे पेसो के साथ अगर फ्रॉड होता है तो हम बैंक में संपर्क कर सकते है | लेकिन Bitcoin का कोई भी actuall address नहीं है | लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है इसके लिए 3rd पार्टी प्लेटफार्म होते है | जिससे आपकी Currency save रहती है और हम फ्रॉड के शिकार होने से भी बच जाते है |

Bitcoin

भारत में बिटकॉइन खरीदने के लिए कौन सी वेबसाइट है?

अब तो आप Bitcoin के बारे में जान चुके होंगे की ये आखिर क्या है और क्योंकि इसकी कीमत दिन-बदिन बढ़ती जा रही है. तो चलिए जानते हैं की भारत में ऐसी कोन सी Websites or ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं जहाँ से हम Indian Rupees में बड़ी आसानी से Bitcoin खरीद और बेच सकते हैं . 

  1. Unocoin
  2. Paxful
  3. Zebpay
  4. Coinsecure
  5. BTCxIndia
  6. LocalBitcoin
  7. Coinbox
  8. Coinmama
  9. Bitcoin ATM

How to buy Bitcoin

इस समय पर भारत में बिटकॉइन के अलावा tranding मे चलने वाली cryptocurrency Ethereum, Litecoin, Dash, हैं |  जिन्हे लोगों काफी पसंद कर रहे हैं. इन Currency की कीमत भी काफी तेजी से बढ़ी है | लेकिन बिटकॉइन को टक्कर देना इतना आसान नहीं है।

आप सभी को शायद मालूम नहीं होगा कि Bitcoin India में legal है. | अब आप India में Bitcoin को खरीद और बेच सकते है |  तो आज में आप लोगों को India में Bitcoin को कैसे खरीदना है | इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश करूँगा.

क्या यह बहुत महंगा है?

दुनिया भर में बिटकॉइन की कीमत $37,849 के पार पहुंच चुकी है. रुपये में इसकी कीमत 27,68,586 रुपये प्रति बिटकॉइन है. ऐसा नहीं है कि आपको पूरा एक Bitcoin खरीदना है आप जितना चाहे उतना Bitcoin खरीद सकते है . यहाँ समझने वाली बात यह है की Bitcoin की सबसे छोटी unit satoshi होती है और एक Bitcoin = 10,00,00,000 satoshi के करीब होता है. जैसे Indian currency में 1 रूपए = 100 पैसे होते हैं, वैसे ही 10 करोड़ satoshi को मिलकर 1 Bitcoin बनती है. जिसका मतलब ये होता है कि आप 1 Bitcoin को 8 decimal तक तोड़ सकते हैं.

Bitcoin Documents जिसे भरना बहुत जरुरी है

यदि आप Bitcoin खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक procedure का पालन करना पड़ता है 

  1. आपके पास एक Id Proof होना चाहिए.
  2. आपके पास एक Bank account होना चाहिए
  3. एक Valid Email Id भी होनी चाहिए
  4. एक Valid Mobile Number भी होनी चाहिए

Conclusion:-

अब मुझे पूरा विश्वास है की भारत में Bitcoin कैसे खरीदें या बेचे ​ये आप सभी जान गए होंगे | और अब आप आसानी से खरीद सकते है | यदि आप लोगों को किसी भी तरह का कोई भी doubt है | तो आप मुझेसे साझा कर सकते हैं. मैं उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा |  आपको यह Article भारत में Bitcoin कैसे खरीदें या बेचे कैसा लगा | आप comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें आपके विचारों से कुछ सीखने और सुधारने का मोका मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published.