दोस्तों प्यार करने वालों के लिए साल में कई यादगार पल होते हैं और उन यादगार पलों में से एक है. Valentine Day Quotes जिसे हर साल प्रेमी 14 फरवरी को मनाते हैं, इस दिन को खास बनाने के लिए प्रेमी युगल 14 दोनों को यादगार उपहार भी देते हैं। दूसरे फरवरी में, और एक-दूसरे से प्यार का इजहार भी करते हैं, और प्यार का इजहार करने के लिए कविता से बड़ा कुछ नहीं है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं वैलेंटाइन डे शायरी कलेक्शन, जिसकी मदद से आप अपने पार्टनर से प्यार का इजहार कर सकते हैं, अगर आप सर्च कर रहे थे:
Valentine Day Status Shayari Quotes Wishes Messages in Hindi
कहते है इश्क एक गुनाह है,
जिसकी शुरुआत दो बेगुनाह करते है..!!
हमने उनसे कहा कि Valentine day आने वाला है,
क्या चाहिए और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया..!!
अच्छा लगता हैं तेरा नाम,
मेरे नाम के साथ जैसे,
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो,
किसी हसीन शाम के साथ!!!
इश्क़ की हद पार कर जायेंगे..
प्यार के दीप जलायेंगे..
ख़ुशियों के गुलदस्ते सजायेंगे..
चाहत क्या होती हैं..इस दुनिया को आज हम बतायेंगे..
Valentine Day Quotes
मेरी लाइफ में आने के लिए थैंक्स!
प्यार में दो चीजें होती हैं – शरीर और शब्द।
चुम्बन ज्ञान की तुलना में एक बेहतर भाग्य है.
तुम्हारे बिना मैं खुद को नहीं देख सकती।
आप समझना सीख जाओ, क्योकि मुझे कहने नहीं आता.
तुम्हारे साथ भी तुम्हारा था और तुम्हारे बिना भी तुम्हारा रहूँगा.
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना, बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।
वैलेंटाइन डे शायरी
मैं दुनिया से क्यों डरु, मैंने कोई गलत काम थोड़ी किया हैं मैंने तो सिर्फ तुमसे प्यार किया हैं.
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता, बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, है जो पास उसे संभाल के रखना, खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता..!!
एक दिल इससे नहीं आँका जाता है कि आप कितना प्यार करते हैं, बल्कि इससे कि औरों द्वारा आपको कितना प्यार किया जाता है।
Happy Valentine Day Special Status in Hindi
अगर हर प्रेमी के साथ हर दिन ऐसा व्यवहार किया जाए जितना कि वो मायने रखता है तो वैलेंटाइन डे इतना स्पेशल नहीं होता।
मत पूछना कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारें बिना, कभी बात करने की हसरत तो कभी देखने कि तमन्ना।
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है! एक पल का इंतजार भी दुश्वार हो जाता है! लगने लगते है अपने भी पराये! और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है! “Happy valentine Day”
वैलेंटाइन डे पर दिल छू लेने वाले कोट्स
उस को मेरे वादों पर ऐतबार था दिल में उस के भी बहुत प्यार था चोड दिया उस ने बिच सफ़र में मेरा हाथ शायद किनारे पे उसे किसी और का इंतज़ार था…
आपको पाकर अभी खोना नहीं चाहते, इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते, यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का, आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते.
दिल की आवाज को इजहार कहते हैं झुंकी निगाहों को इकरार कहते हैं सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं…
किसी का ये सोच कर साथ मत छोड़ना की उसके पास कुछ नहीं तुम्हेँ देने के लिए, बस ये सोच कर साथ निभाना की उसके पास कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए।
कहते है इश्क एक गुनाह है, जिसकी शुरुआत दो बेगुनाह करते है..!! हैप्पी वैलेंटाइन डे